एम्मा कोरिन की झलक जब से ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ से बाहर आई है, उनके किरदार को लेकर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के प्रशंसक खूब कहानियां बनाने में लगे हैं। एम्मा कोरिन भारत में सबसे पहले वेब सीरीज ‘क्राउन’ में प्रिसेंस डायना के किरदार से मशहूर हुईं। एम्मा की पहचान साल 2021 तक एक स्त्री के रूप में ही रही लेकिन कोरोना काल के बीच जुलाई 2021 में एम्मा ने खुद को लिंग पहचान से परे बताया और अपने लिए स्त्री या पुरुष के सर्वनाम लगाने बंद कर दिए।
फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के लिए मेरे पास पहले का कोई संदर्भ बिंदु तो था नहीं, तो मैंने इसके लिए ‘डेडपूल’ बनने वाले रयान रेनॉल्ड्स की मदद ली जो फिल्म के लेखकों में से भी एक हैं। उन्होंने मुझे ‘इन्ग्लोरियस बास्टर्ड्स’ में क्रिस्टोफ वाल्ट्ज के निभाए किरदार का संदर्भ दिया। इसके अलावा मैंने विली वोंका को परदे पर पहली बार निभाने वाले जीन वाइल्डर के अभिनय से भी काफी कुछ सीखा।
नए का दबाव हमेशा रहता है
जब भी हम जीवन में कुछ नया करते हैं, तो उसका मानसिक दबाव हमारे होता ही है। खासतौर से अगर हम ऐसा कोई किरदार करने जा रहे हैं जो असल जीवन से प्रेरित हो तो एक कलाकार के ऊपर दबाव और ज्यादा होता है। ‘क्राउन’ की शूटिंग के समय मैं इसे महसूस कर चुकी हूं।
काम को तवज्जो मिलनी जरूरी
मेरा मानना है किसी भी चुनौती को पार करने के लिए बेहद जरूरी है कि जो टीम इस काम में लगी है, उसके आपसी रिश्ते मजबूत हों। जो अच्छा काम करे, उसका स्वागत करना जरूरी है। अगर मेहनत करने वाले को लगे कि उसे टीम का हिस्सा माना जा रहा है तो अपना बेहतरीन देने के लिए वह जी जान लगा देगा।
खास थी शूटिंग से पहले की तैयारी
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के सेट पर शूटिंग करने से पहले की तैयारी खास होती थी। मुझे सिर पर एक ऐसी कैप पहननी होती थी जिससे कि मैं किरदार के अनुसार गंजी दिखूं और मेरी उंगलियों की लंबाई प्रोस्थेटिक के जरिये बढ़ा दी जाती थी। इससे परदे पर मेरा किरदार शानदार दिखता है। हां, तब बहुत दिक्कत होती थी जब मुझे बीच में लघुशंका समाधान के लिए जाना होता था।