अभिमान
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
अभिमान
कलाकार
अमिताभ बच्चन
,
जया भादुड़ी
,
असरानी
,
बिंदु
,
दुर्गा खोटे
,
ए के हंगल
और
डेविड आदि
लेखक
ऋषिकेश मुखर्जी
,
बिरेश चटर्जी
और
मोहिनी एन सिप्पी
निर्देशक
ऋषिकेश मुखर्जी
निर्माता
पवन कुमार
और
सुशीला कामत
रिलीज
27 जुलाई 1973
अभी बीते साल गायिका अनुराधा पौडवाल के घर पर हो रही बतकही के दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे एक दिन उनके पास संगीतकार एस डी बर्मन के यहां से फोन आया और वह किचन से निकलकर सीधे भागती दौड़ती उनके स्टूडियो पहुंची। उन्हें लता मंगेशकर के एक गाने के लिए ‘स्क्रैच’ (किसी गाने की पूरे सुर ताल के साथ की गई वो रिकॉर्डिंग जिसे रिहर्सल की तरह सुनकर कोई मशहूर गायक बाद में हू ब हू अपनी आवाज में गाता है।) गाना था। एक शिव वंदना भी अनुराधा ने रिकॉर्ड की जिसे लता मंगेशकर ने सुना तो कहा कि इसे इसी आवाज में फिल्म में ले लिया जाए। और, ऐसी ही दरियादिली इस फिल्म के लिए पार्श्वगायक मुकेश ने भी दिखाई जिन्होंने मनहर उधास के गाए एक गाने को दोबारा रिकॉर्ड करने से मना किया और ये गाना फिल्म में मनहर की आवाज में ही जाने दिया। फिल्म ‘अभिमान’ ऐसे कई मानदंड स्थापित करने वाली फिल्म है। गायकों के जीवन पर बनी इस फिल्म से ही अनुराधा और मनहर का श्रीगणेश हिंदी सिनेमा में माना जाता है।
Trending Videos