ठगी का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में एक जालसाज ने खुद को एसपी का पीआरओ बताकर पूरनपुर के चिकित्सक को डरा धमकाया और उनसे 10 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लखीमपुर खीरी जनपद के गोला क्षेत्र का रहने वाला है। शनिवार को एएसपी विक्रम दहिया ने मामले का खुलासे किया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि पूरनपुर के ब्लॉक रोड निवासी डॉ. मोहम्मद यूसुफ जमाल खान की ओर से 23 जुलाई को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चिकित्सक ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को एसपी का पीआरओ बताकर रिश्वत की मांग की।
आरोपी के डराने-धमकाने से वह उसके झांसे में आ गए और गूगल पे के माध्यम से उसे 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। संदेह होने पर एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें मोबाइल नंबर और ट्रांसफर की गई रकम की डिटेल भी शामिल थी।
मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के जरिये पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला कुमाहरन टोला निवासी अभिषेक शुक्ला निकला।