Emu Trains
– फोटो : Istock
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के कोसीकलां में ईएमयू ट्रेनों में महिलाओं का सफर करना हुआ दुश्वार शीर्षक से अमर उजाला के 25 जुलाई के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को आरपीएफ हरकत में आ गई। आरपीएफ ने अभियान चलाकर महिला कोच में यात्रा कर रहे 10 पुरुष यात्रियों को पकड़ लिया। पकड़े गए यात्रियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Trending Videos
ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के महिला डिब्बों में पुरुष यात्रियों की घुसपैठ से महिला यात्री परेशान हैं। इससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। महिला डिब्बों में घुसे यात्रियों में आरपीएफ का कोई खौफ नजर नहीं आता है। मथुरा-दिल्ली-गाजियाबाद के बीच हर रोज हजारों की संख्या में महिलाएं लोकल ट्रेन में सफर करती हैं।
आरपीएफ प्रभारी गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि शनिवार को गाजियाबाद से कोसीकलां आने वाली ईएमयू गाड़ी में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान जब टीम ट्रेन के महिला कोच में पहुंची तो वहां 10 पुरुष यात्री बैठे मिले। महिला कोच में पुरुष यात्री नहीं बैठ सकते यह अपराध है। पकड़े गए यात्रियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।