नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है. कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकीं टॉप एक्ट्रेस ने अपने करियर में रिजेक्शन भी काफी झेला है. साल 1975 में शोले जैसी ब्लॉकबस्टर से तो हेमा मालिनी ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में न सिर्फ एक्टर बल्कि एक्ट्रेसेस को भी काफी संघर्ष करना पड़ता है. ना सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल, बल्कि अपने लुक्स के चलते भी उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया जाता है. बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हेमा मालिनी को भी कभी अपने नाम और दुबलेपन की वजह से इंडस्ट्री में रिजेक्ट किया गया था. हेमा मालिनी की किस्मत देवानंद की फिल्म से चमकी थी.
ड्रीम गर्ल ने भी झेला था रिजेक्शन
हेमा मालिनी ने साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता है. अपने करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन हेमा मालिनी करियर के शुरुआती दौर में काफी दुबली पतली थीं. विकिपीडिया के मुताबिक उन्हें एक साउथ डायरेक्टर ने सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया था.क्योंकि उस वक्त वह बहुत पतली थीं और उस डायेरक्टर ने उन्हें ये तक कह दिया था कि तुम स्टार मटेरियल नहीं हो. बाद में यही हेमा मालिनी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल बनीं.
देवानंद का साथ पाकर चमकी किस्मत
हेमा मालिनी को पहली बड़ी सफलता साल 1970 में फिल्म (जॉनी मेरा नाम) से मिली थी. इस फिल्म में उनके साथ देवानंद लीड रोल में थे. फिल्म में हेमा और देवानंद की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म सुपरहिट रही. हेमा मालिनी को स्टार बनाने में निर्माता, निर्देशक रमेश सिप्पी का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
1975 में दी इतिहास रचने वाली फिल्म
साल 1975 में हेमा मालिनी ने अपने करियर की एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसमें उनका किरदार लोगों के दिल में बस गया था. फिल्म का नाम था ‘शोले’. इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अपने करियर में उन्होंने सीता गीता, संन्यासी, धर्मात्मा, खूशबू और प्रतिज्ञा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन रमेश सिप्पी की फिल्म (शोले) ने तो इस फिल्म के हर एक्टर के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी.
Tags: Bollywood news, Dharmendra, Hema malini
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 15:57 IST