जवाहर नवोदय विद्यालय हाथरस
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 18 जनवरी है।
Trending Videos
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विद्यालय समिति द्वारा जारी प्रवेश की अधिसूचना के अनुसार इस विद्यालय में प्रवेश के लिए जिले के निवासी विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय की वेबसाइट पर 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्म तिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए। विद्यार्थी शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा पांच में शिक्षारत होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा, जिससे एनवीएस एडमिशन का पेज खुलेगा। यहां कक्षा छह रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कराना होगा।
विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई है। – डॉ. भगवान सिंह, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सिकंदराराऊ।