इस्राइल vs हिजबुल्ला
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच 7 अक्तूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। ये जंग रुकी नहीं लेकिन अब इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ गया है और दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं। पिछले दिनों लेबनान की तरफ से दागे गए रॉकेट हमलों में 12 इस्राइली बच्चों की मौत हो गई थी। आरोप एक अन्य संगठन हिजबुल्ला पर लगे है। हिजबुल्ला इस्राइल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही हमास के साथ रहा है। रॉकेट हमले के जवाब में अब इस्राइल ने भी कार्रवाई की है। इसने दक्षिण लेबनान में दोहरा ड्रोन हमला किया है जिसमें दो लोगों मारे गए हैं।
Trending Videos
युद्ध की शुरुआत से ही हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच गोलीबारी लगभग रोज की घटना बन गई है। हालांकि, इस बार इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एलान किया है जैसा हमास के लिए किया था। उधर संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से टकराव से बचने के लिए कहा है।
आइये जानते हैं कि इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच क्या हो रहा है? ताजा संघर्ष की शुरुआत कैसे हुई? अब इस्राइल ने क्या जवाब दिया है? क्या आगे स्थिति और खराब हो सकती है?