जीएसटी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Istock
विस्तार
जीएसटी में एक तरफ फ्रॉड रोकने की नाकेबंदी लगातार सख्त की जा रही है तो दूसरी तरफ जालसाज नए-नए रास्ते तलाश रहे हैं। जालसाजों अब सिगरेट से ‘अनूठी’ टैक्स चोरी कर रहे हैं। कुछ समय पहले सेंट्रल जीएसटी की जांच इकाई ने सिगरेट की तंबाकू से किमाम (पान में इस्तेमाल होने वाला) बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर 850 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी थी।
Trending Videos
वहीं, अब स्टेट जीएसटी की टीम ने सिगरेट से सिगरेट बनाने के खेल का खुलासा कर 10 करोड़ रुपये बतौर टैक्स वसूले। इस रैकेट की जड़ें आगरा, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, मेरठ से लेकर दिल्ली तक फैली हैं। सेंट्रल जीएसटी के साथ-साथ राज्य कर विभाग ने इसे लेकर व्यापक अभियान छेड़ा है।