सहपऊ के संविलियन विद्यालय में बेहोश हुई छात्रा
– फोटो : संवाद
विस्तार
भीषण गर्मी और बिजली कटौती विद्यार्थियों को बीमार कर रही है। 30 जुलाई की सुबह कस्बा के संविलियन विद्यालय की कक्षा एक में पढ़ने वाली छात्रा गार्गी गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर गई, जिससे अध्यापकों के हाथ-पांव फूल गए। स्कूल की कक्षाओं में पंखे नहीं चल रहे थे।
Trending Videos
अध्यापक पानी के छींटे मारकर और कॉपियों से हवा कर बमुश्किल छात्रा को होश में ला सके। इसके बाद छात्रा को सीएचसी ले जाया गया। वहां छात्रा को ओआरएस का घोल और ग्लूकोज पिलाया गया। वहां छात्रा के अभिभावक भी पहुंच गए। चिकित्सक ने अभिभावकों को सलाह दी कि फिलहाल वह उसे धूप में न निकलने दें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि जब उन्होंने एसडीओ विद्युत से बिजली चालू कराने के लिए कहा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत बीईओ से की है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि कस्बे में बिजली सुबह आठ बजे चली जाती है। लगभग 10 बजे आती है। इस कारण विद्यालय के पंखे ठीक से नहीं चल पाते। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सादाबाद के संविलियन विद्यालय द्वितीय में भी एक छात्रा गर्मी और उमस के कारण बेहोश होकर गिर गई थी।