बीना/सोनभद्र। वर्तमान समय में पत्रकारिता करना एक चुनौती भरा कार्य हो गया है यह बातें राष्ट्रीय सहारा ऊर्जांचल कार्यालय का 14वां वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अनपरा थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने कहा। इस अवसर पर रेनूसागर पावर डिवीजन के ईआर विभाग के हेड मृदुल भारद्वाज, पीआरओ रेणुसागर जीएस तिवारी, राष्ट्रीय सहारा ऊर्जाचल प्रभारी आर पी सिंह के द्वारा केक काटकर 14 वां वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सहारा कार्यालय से जुड़े संवाददाता सिंगरौली अनपरा के पत्रकार के अलावे अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी पत्रकारों के साथ सहभोज संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आर पी सिंह द्वारा अतिथियों को भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसे काशी विश्वनाथ मंदिर का तैल चित्र देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में चंद्रमौली मिश्रा, उमेश सिंह, रोशन शर्मा, संतोष सोनी, विजय विश्वकर्मा, मनीष महतो, रंग बहादुर यादव, नौशाद अंसारी, रवि कंग धर्मेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, उमेश साहू के अलावे अन्य साथी सहयोगी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन 7 अगस्त को एक पेड़ मां के नाम से रोपण करने के बाद समाप्त करने की बात कहा है।