बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना आवासीय परिसर में शॉपिंग सेन्टर के पास नव निर्मित बाजार में सख्त निर्देश के साथ दुकाने लगाना शुरू हो गया। जगह को लेकर लोगों में होड़ मचा रहा। चबूतरे पर लगाने वाले को मासिक किराया देना होगा।
एनसीएल बीना आवासीय परिसर में स्थित नव निर्मित बाजार में बुधवार को दुकाने लगना शुरू हो गया। सुन्दर एवं आकर्षक नव निर्मित बाजार का उद्घाटन लगभग चार माह पूर्व बीना के प्रेरणा महिला समिति द्वारा महा प्रबंधक के उपस्थित में किया गया था। आज लगभग चार माह बाद चबूतरा आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों को दुकाने लगाने की अनुमति मिला गयी। अनुमति के बाद दुकानदारों में जगह को लेकर होड़ मच गया। बताया जा रहा है कि चबूतरा आवंटन पर सख्त निर्देश जारी किया गया है। पालन न करने की दशा में आवंटन रद्द करने की बात प्रबंधन ने शपथ पत्र में बताया है। किसी चबूतरे को दो भाग में तो किसी को चार भाग में बाटा गया है और एक भाग का किराया लगभग पांच सौ रूपये बताया जा रहा है। दुकानदार द्वारा मार्केट में किसी भी तरह से निर्माण पूरी तरह से वर्जित किया गया है।