लखनऊ। जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी, लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल के उप-निरीक्षक कैडेट्स और आरक्षी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। श्री रमेश चंद्र, महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, आधुनिक कोच फैक्ट्री, रायबरेली इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। दीक्षांत परेड में उप-निरीक्षक कैडेट्स और आरक्षी प्रशिक्षुओं को रेलवे, आरपीएफ, पुलिस, प्रेस और मीडिया के अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में निष्ठा की प्रथागत शपथ दिलाई गई।
कठोर प्रशिक्षण के बाद आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को 09 उप-निरीक्षक कैडेटस व 10 आरक्षी प्रशिक्षु पास हुए। रेलवे में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए इन प्रशिक्षुओं को अंतरंग और बहिरंग विषयों में क्रमश: 9 महीने व 8 महीने का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया है। आज, प्रशिक्षुओं ने असाधारण और मनमोहक परेड में भाग लिया और शपथ लेने के बाद वे रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं।
श्री रमेश चंद्र, महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, आधुनिक कोच फैक्ट्री, रायबरेली ने पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान किए। श्री शिवम सिंह, उप-निरीक्षक कैडेट को इंडोर और ऑल राउंड बेस्ट कैडेट मेडल के साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा सुश्री रीना कुमारी को बेस्ट आउटडोर कैडेट मेडल से सम्मानित किया गया।
श्री निखिल आरक्षी प्रशिक्षु को बेस्ट इंडोर मेडल, बेस्ट आउटडोर मेडल एवं ऑल राउंड बेस्ट रिक्रूट मेडल से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि ने आरपीएफ परिवार में उप-निरीक्षक कैडेटस व आरक्षी प्रशिक्षुयों को कठोर प्रशिक्षण पास करने के बाद उनका स्वागत किया और उन्हें आरपीएफ में राष्ट्र की सेवा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा। उन्होंने उप-निरीक्षक कैडेटस व आरक्षी प्रशिक्षुयों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। युवा उप-निरीक्षक कैडेटस व आरक्षी प्रशिक्षुयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अत्यधिक व्यावसायिकता और मानवीयता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल, अकादमी के उपमहानिरीक्षक –प्रशिक्षण, डॉ.ए.एन. झा, वरि.सुरक्षा आयुक्त- प्रशिक्षण, सेंथिल के., रेल सुरक्षा बल के अधिकारी, सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिती रही।