09:18 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live: मनिका चौथा सेट भी हारीं
जापान की मिउ ने मनिका को चौथे सेट में 11-8 से हरा दिया। इसी के साथ मिउ इस मैच में 3-1 से आगे हो गईं हैं।
09:03 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live: मनिका तीसरा सेट जीतीं
मनिका बत्रा ने तीसरा सेट 14-12 से जीत लिया। हालांकि, मिउ अभी भी इस मैच में 2-1 से आगे हैं।
08:53 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live: मनिका दूसरा गेम भी हारीं
जापान की मिउ ने मनिका को दूसरे गेम में 11-9 से हरा दिया। इसी के साथ मिउ इस मैच में 2-0 से आगे हो गई हैं।
08:44 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live: मनिका पहला गेम हारीं
मिउ हिरानो ने मनिका बत्रा को पहले गेम में 11-6 से हरा दिया।
08:40 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: मनिका और मिउ हिरानो आमने-सामने
टेबल टेनिस एकल में मनिका बत्रा काजापान की मिउ हिरानो से सामना हो रहा है।
06:18 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
सर्बिया के 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफेर को 7-5, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच का अब सामना अंतिम आठ में ग्रीस के आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने अर्जेंटीना के सेबास्टियन बाएज को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
04:51 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में
दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दीपिका ने नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन को 6-2 से हराया।
04:48 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: दीपिका ने की वापसी
तीसरे सेट में दीपिका ने वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बना ली है। दीपिका ने 25 का स्कोर किया, जबकि क्विंटी 17 का स्कोर ही कर सकीं। नीदरलैंड की इस खिलाड़ी ने पहला शॉट बाहर खेला जिस कारण उन्हें अंक नहीं मिला।
04:46 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: क्विंटी ने जीता दूसरा सेट
पहले सेट में बढ़त लेने के बाद दीपिका क्विंटी से दूसरा सेट 27-29 के स्कोर से गंवा बैठीं। दोनों के बीच फिलहाल मुकाबला 2-2 की बराबरी पर चल रहा है।
04:44 PM, 31-Jul-2024
Paris Olympics Day 5 Live Updates: दीपिका ने बनाई बढ़त
दीपिका ने क्विंटी के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है। दीपिका ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, जबकि नीदरलैंड की उनकी प्रतिद्वंद्वी 28 का स्कोर ही कर सकीं।