ऑनलाइन खसरा फीडिंग बंद
– फोटो : Istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर सहित जिले की छह तहसीलों में ऑनलाइन खसरा फीडिंग बंद है। वेबसाइट ठप होने से नकल नहीं निकल पा रही हैं। विरोध में लेखपालों ने फीडिंग कार्य का बहिष्कार किया है।
एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष वीरपाल व महासचिव राजेश कुमार ने बुधवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि फसली 1428 के बाद से ऑनलाइन खसरा फीडिंग नहीं हो रही। चार साल पुराने ऑफलाइन खसरे जारी हो रहे हैं।
पुराने खसरों की वजह से काश्तकारों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऑनलाइन खसरा नकल जारी करने की व्यवस्था नहीं। ऐसे में रियल टाइम खतौनी व अंश निर्धारण नहीं हो पा रहा। प्रत्येक गाटा के लिए अलग-अलग नकल लेनी पड़ रही है। जबकि पूर्व में एक खाते की नकल में सभी गाटा की नकल जारी होती थी। एडीएम प्रोटोकॉल ने इस संबंध में शासन में पत्राचार की बात कही है।