Diksha Dagar Accident Paris Olympics 2024: भारतीय गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा दागर का भयानक एक्सींडेट हो गया है. बताया जा रहा है कि पेरिस में वो एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. उनके शरीर पर चोट के निशान हैं मगर उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दीक्षा डागर महिला गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेने पेरिस पहुंची थीं, जो 7 अगस्त से शुरू होनी है. फिलहाल यही खबर सामने आई है कि दीक्षा की हालत स्थिर है, लेकिन उनकी मां को कमर में गंभीर चोट आई है.
सूत्रों की मानें तो दीक्षा का एक्सीडेंट 30 जुलाई की शाम को हुआ था. जब यह हादसा हुआ तब दीक्षा के परिवार के 4 लोग कार में सवार थे. हरियाणा के झज्जर जिले से आने वाली 23 वर्षीय दीक्षा ने 2019 में अपने पेशेवर गोल्फ करियर का आरंभ किया था. बता दें कि उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर क्वोटा सिस्टम के तहत सीधे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में एंट्री मिल गई थी. ये पहला मौका नहीं है जब दीक्षा ओलंपिक खेलों में भाग ले रही हैं. 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में वे संयुक्त रूप से 50वें स्थान पर रही थीं.
जन्म से सुनने (बहरापन) में रही है दिक्कत
दीक्षा डागर, ओलंपिक्स के इतिहास की उन चुनिंदा एथलीटों में से एक हैं, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है. दरअसल जन्म से ही उन्हें सुनने में समस्या रही है और वे ‘डेफलंपिक्स’ में भी भाग ले चुकी हैं. उन्होंने 2017 Deaflympics में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करें तो वे अदिति अशोक के बाद ऐसी केवल दूसरी भारतीय गोल्फर हैं, जिन्होंने लेडीज़ यूरोपीय टूर जीता हुआ है.
ऐसा करने वाली दुनिया की पहली एथलीट
दीक्षा डागर चाहे टोक्यो ओलंपिक्स में कोई मेडल ना जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि जरूर हासिल कर ली थी. 2017 में वे ‘Deaflympics’ में भाग ले चुकी थीं, वहीं 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेते ही वो डेफलंपिक्स और ओलंपिक्स में भाग लेने वाली दुनिया की पहली एथलीट बन गई थीं. बता दें कि पेरिस ओलंपिक खेलों में उनके अलावा अदिति अशोक भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही होंगी.
यह भी पढ़ें: