इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज
– फोटो : ANI
विस्तार
हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में तेल अवीव में तुर्की दूतावास में तुर्की का झंडा आधा झुकाए जाने के बाद, इस्राइल के विदेश मंत्री, इस्राइल काट्ज ने कहा है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस्राइल में तुर्की के उप राजदूत को बुलाकर कड़ी फटकार लगाएं।
‘हत्यारे के लिए शोक व्यक्त करना बर्दाश्त नहीं’
इस्राइल के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि इस्राइल किसी भी कीमत पर इस्माइल हानिया जैसे हत्यारे के लिए शोक व्यक्त करने को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मामले में इस्राइल के विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, मैंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तेल अवीव में तुर्की दूतावास में तुर्की के झंडे को आधा झुकाने के बाद कड़ी फटकार के लिए इस्राइल में तुर्की के उप राजदूत को बुलाएं।
उन्हें तुर्की जाकर शोक करना चाहिए- काट्ज
इस्राइल इस्माइल हानिया जैसे हत्यारे के लिए शोक की अभिव्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा, जिसने 7 अक्टूबर को हमास को अत्याचार करने में नेतृत्व किया और अपने सहयोगियों के साथ टेलीविजन पर भयानक तस्वीरें देखते हुए हत्यारों की सफलता की कामना की। वहीं तुर्की दूतावास के कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, काट्ज ने कहा कि अगर वो शोक करना चाहते हैं, तो उन्हें तुर्की जाकर शोक करना चाहिए।
हमास नेता की मौत पर नेतन्याहू की टिप्पणी
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अगर दूतावास के प्रतिनिधि शोक करना चाहते हैं, तो उन्हें तुर्की जाना चाहिए और अपने मालिक एर्दोगन के साथ शोक करना चाहिए, जो आतंकवादी संगठन हमास को गले लगाता है और उसकी हत्या और आतंक के कृत्यों का समर्थन करता है। बता दें कि बुधवार को, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों को कठोर प्रहार किया है। उन्होंने हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया और वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की मौत के कुछ घंटों बाद यह टिप्पणी की।
13 जुलाई को हमास नेता मोहम्मद देफ की हुई मौत
इस बीच, इस्राइली सेना ने 1 अगस्त को गाजा में हवाई हमले का एक वीडियो जारी किया, जिसमें पिछले महीने 13 जुलाई को दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य विंग के प्रमुख मोहम्मद देफ की मौत हो गई थी। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के क्षेत्र में हमला किया और खुफिया आकलन के बाद देफ की मौत की पुष्टि की गई।