अमर उजाला संवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी देहरादून में होने वाले अमर उजाला का वैचारिक संगम संवाद कार्यक्रम में देश की जानी मानी शख्सियतों, नीति नियंताओं, विचारकों और विशेषज्ञों के विचार जानने और उनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा। चार अगस्त की सुबह नौ बजे से शुरू होने वाले संवाद में खेल और फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर राजनीति, पर्यटन, संस्कृति, कला, उद्योग और विकास जैसे मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। वहीं, संवाद कार्यक्रम की सराहना करते हुए खेल व संस्कृति से जुड़े दूनवासियों का कहना है कि इस कार्यक्रम से उत्तराखंड की संभावनाओं को पंख लगेंगे और उत्तराखंड राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुझे यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा देहरादून में उत्तराखंड के विकास के विभिन्न आयामों पर विचार विमर्श व मंथन के उद्देश्य से संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आशा है कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों, नीति निर्माताओं, विचारकों और विषय विशेषज्ञाें के द्वारा किया गया विचार मंथन देवभूमि उत्तराखंड के विकास, प्रगति तथा समृद्धि की नई दिशा देगा तथा रचनात्मक सिद्ध होगा। संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
-राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव
अमर उजाला संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसके लिए मैं अमर उजाला समूह और पूरी टीम को बधाई देती हूं। इस कार्यक्रम में आध्यात्म, शिक्षा, उद्योग, खेल, राजनीति और फिल्म जगत के ख्यातिलब्ध हस्तियां पहुंच रही हैं। मैं उत्तराखंड में इन सभी प्रबुद्धजनों का स्वागत करती हूं। मेरी सभी पाठकों ,युवाओं और आम जनमानस से अपील है कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर इन प्रसिद्ध हस्तियों के सानिध्य लाभ उठाएं। निश्चित रूप से आप सब इस कार्यक्रम के अनुभव का लाभ अपने परिवार ,समाज ,राज्य और देश को भविष्य में देंगे।
– आरुषि निशंक, अभिनेत्री, कत्थक नृत्यांगना व निर्माता
उत्तराखंड में पर्यटन, फिल्म, उद्योग, कला-संस्कृति और विकास आदि के क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं। इन मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने से संभावनाओं को पंख लगेंगे। इससे उत्तराखंड राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सराहनीय कार्यक्रम है। इससे उत्तराखंड के युवाओं को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा नीति नियंताओं के विचार और सुझाव निश्चित तौर पर उत्तराखंड के विकास को रफ्तार देने का काम करेंगे।
– संस्कृति भट्ट, बॉलीवुड अभिनेत्री