अमरोहा में कांवड़ियों के बीच मारपीट के बाद पहुंची पुलिस
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
डाक कावड़ ओवरटेक करने की कोशिश को लेकर हुई कहासुनी के बाद कांवड़ियों में विवाद बढ़ गया। वाहन में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गई। पथराव किया गया। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पांच का शिवभक्त घायल हो गए।
गुस्साए कांवड़ियों पर रास्ते पर जाम लगा दिया। इसमें से एक शिभक्त को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। नाराज शिवभक्तों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बताते हैं कि जनपद संभल के गुन्नौर तहसील के गांव जहानपुर के द्वितीय यदुवंशी डाक कांवड़ समिति के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में शिव भक्त हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहे थे।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर के नजदीक एक और जत्था ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा। इसी को लेकर कहासुनी हो गई। जहानपुर के रहने वाले शिव भक्त दौलत राम और प्रेमपाल का कहना है कि दूसरे शिवभक्तों ने आगे जाकर रोड पर जाम लगा दिया और रास्ता रोककर वहां पर पथराव शुरू कर दिया।
मारपीट की गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मारपीट में एक कांवड़ खंडित हो गई। शिव भक्तों का कहना है कि यह सब रहरा पुलिस की मौजूदगी में हुआ। आरोपी हमला कर फरार हो गए। पथराव में जहानपुर के शिव भक्तों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
उनके बेड़े में शामिल शिव भक्त अभिषेक, राजकुमार, उपेंद्र,अवधेश समेत पांच शिवभक्त घायल हो गए। इसमें राजकुमार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। नाराज शिवभक्तों ने रहरा थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मौके पर पहुंच गए और शिव भक्तों को समझाकर शांत कराया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।