डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : ANI
विस्तार
बीते माह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के मामले में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अंतरिम प्रमुख रोनाल्ड रेवे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्रंप की हत्या की कोशिश को लेकर कहा कि इस घटना को लेकर स्थानीय एजेंसियां सुरक्षा उल्लंघन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। ये सीक्रेट सर्विस की विफलता ही थी कि पूर्व राष्ट्रपति पर इस तरह का हमला हुआ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीक्रेट सर्विस के अंतरिम प्रमुख रोनाल्ड ने कहा कि पिछले महीने हुए हमले की इस घटना में सुरक्षा विफलताओं के लिए पेंसिल्वेनिया में स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। सीक्रेट सर्विस को उस छत को ढंकना चाहिए था। हमें उस पर बेहतर नजर रखनी चाहिए थी।
गौरतलब है कि इससे पहले, इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस को दी गई गवाही में रोवे ने इस विफलता का ठीकरा स्थानीय एजेंसियों पर फोड़ा था। उन्होंने सुरक्षा विफलता के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि ट्रंप पर हमला अमेरिकी इतिहास में एक गंभीर सुरक्षा चूक थी। इसके लिए सीक्रेट सर्विस के तत्कालीन निदेशक किम्बर्ली चीटल को कांग्रेस के दबाव में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया था।
कैसे हुआ ट्रंप पर हमला
बीते माह की 13 तारीख को अमेरिका में जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक रैली को संबोधित कर करे थे उस वक्त एक हमलावर ने काफी उंचाई वाली जगह से ट्रंप पर एक के बाद एक कई गोलियां दागी। इस घटना का जो वीडियो सामने आया था, उसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलता देखा गया था। इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए। इस पूरी घटना के पीछे जिस शख्स की पहचान हुई वो महज 20 साल का थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था। उसे गोलीबारी के तुरंत बाद ही एक स्नाइपर ने मार गिराया था।