आगरा- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में खेरागढ़ तहसील से नामांतरण और अमलदरामद की पत्रावलियां गायब हैं। एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। शनिवार को जब मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के लिए पहुंची तो अधिवक्ताओं ने उन्हें पत्रावलियां गायब होने की बात बताई।
पत्रावलियां गायब होने से मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा। फरियादी चक्कर काट रहे हैं। अधिवक्ता राकेश सिंह ने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को बताया कि ऊंटगिरी गांव की सर्वाधिक पत्रावलियां गायब हैं। मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।