उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अयोध्या में 12 साल की बेटी के साथ दरिंदगी के मामले में लगातार सियासी तीर चल रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के माध्यम से कहा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा इलाज का प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।
अखिलेश ने आगे लिखा कि न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हरसंभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाए। उन्होंने कहा कि बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।
इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए लिखा कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप (सपा अध्यक्ष) पीडीए भूल डीएनए और अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें। उन्होंने लिखा कि अखिलेश को वोट बैंक के नाराज होने की चिंता है। प्रदेशवासियों को दोषी को दंड और पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी।
सपा प्रमुख को कार्रवाई पर भरोसा नहीं, तो खुद करें जांच : ओमप्रकाश राजभर
सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि आज प्रदेश में एनडीए की सरकार है। इस सरकार को बुल्डोजर सरकार कहते हैं। अपराधी इस सरकार से डरते हैं। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकार को लोग गुंडों की सरकार कहते थे और प्रदेश की एनडीए की सरकार को लोग बुलडोजर सरकार कहते हैं। इस सरकार से अपराधी डरते हैं। सपा की सरकार में अपराधी बेखौफ होकर घूमते थे। अपराधियों को संरक्षण मिलता था। अगर सपा प्रमुख को सरकार की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है तो उन्हें खुद इस विषय पर जांच कर लेनी चाहिए।