दिल्ली एयरपोर्ट
विस्तार
शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ संजीव कुमार जैन को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने संजीव कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। रविवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश किया गया।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि संजीव के खिलाफ 18 जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 60 किलोमीटर तक पीछाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ वर्ष 2017 में शिकायत दी गई थी, लेकिन वे आयोग में पेश नहीं हुए थे। ऐसे में वर्ष 2022 में गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए थे। वारंट का अनुपालन करते हुए 18 जुलाई को संजीव को आयोग के सामने पेश होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
मामला रजत बब्बर और अन्य बनाम मैसर्स पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच का है। शनिवार को काफी प्रयास के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। संजीव डीएलएफ, फेज-2, गुरुग्राम के अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके खिलाफ शाहदरा थाने में चार गैर जमानती व राष्ट्रीय आयोग से एक जमानती वारंट लंबित था।