मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांवड़ यात्रा ने रेलवे के जनरल टिकटों की मांग बढ़ा दी है। गंगाजल लाकर भोले का अभिषेक करने की मंशा से जाने वाले श्रद्धालु मुरादाबाद से ब्रजघाट, हरिद्वार, ऋषिकेश व लक्सर जाने के लिए टिकट खरीद रहे हैं। लिहाजा मुरादाबाद से दो दिन में 20 हजार से ज्यादा जनरल टिकट बिक चुके हैं।
आम दिनों में आंकड़ा सात से आठ हजार प्रति दिन रहता है। इससे पहले जून में गर्मियों की छुट्टियों के कारण रेलवे जनरल टिकट से अच्छी आय हुई थी। जून में मुरादाबाद से कुल 3,04,188 टिकट बिके, जिनसे रेलवे को दो करोड़ 35 लाख रुपये की आय हुई।
जुलाई में मुरादाबाद से लगभग 2.93 लाख लोगों ने जनरल टिकट खरीदे। इससे रेलवे को 2.24 करोड़ रुपये की आय हुई। अब अगस्त के चार दिन में 50 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा टिकट बिके।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश व लक्सर स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। आश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी इन स्टेशनों का दौरा कर चुके हैं। ट्रेनों में अतिरिक्त अनारक्षित कोच भी लगाए गए हैं।