मैनपुरी में लेखपाल की दंबगई सामने आई है। उसने सगे भाइयों के खेत से जबरन नाला निकाल दिया। शिकायत पर तहसीलदार से आख्या तलब की गई है।
खेत।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में क्षेत्रीय लेखपाल ने दो सगे भाइयों के खेत से जबरन नाला निकाल दिया है। तहसील में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत की है। प्राधिकरण के सचिव ने तहसीलदार किशनी से इस संबंध में विस्तृत और स्पष्ट आख्या मांगी है। अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख तय की गई है।
मामला किशनी तहसील क्षेत्र के खिरिया अरसारा गांव का है। गांव निवासी जगदीश जाटव और उसके भाई रामजी लाल का एक शामिल खेत हैं। उनका आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल साबिर हुसैन ने अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरन उनके खेत से होकर निकाल दिया है। राजस्व अभिलेखों में इस जगह पर कोई भी नाला अंकित नहीं है।