सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के केसरी अंपायर, चण्डी होटल राबर्ट्सगंज सोनभद्र में एक जनपद एक उत्पाद टूल किट योजना के अन्तर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्रीमती रूबी प्रसाद, नगर पालिका अध्यक्ष, राबर्टसगंज तथा श्री राजधारी प्रसाद, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र, सोनभद्र द्वारा दीप प्रज्वलन तथा प्रशिक्षण किट वितरित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सरकार की चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे सरकार की प्रमुख कदम की भी प्रशंसा की गई तथा उपायुक्त उद्योग द्वारा परंपरागत रूप से काम कर रहे कारीगरों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे टूलकिट प्रशिक्षण योजना, ओडीओपी मार्जिन मनी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, आर्टिजन कार्ड, आर्टिजन पुरस्कार तथा अन्य संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा बैंक से संबंधित आवश्यक दस्तावेज तथा बैंक किस प्रकार से आपका सहयोग कर सकते हैं, उद्यम किस प्रकार से स्थापित करें इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।