संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती नहर में कूदा चूड़ी कारोबारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कर्ज से तंग आकर चूड़ी कारोबारी ने भूड़ा नहर में छलांग लगा दी। कारोबारी को नहर में डूबता हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कारोबारी को नहर से बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के संतोष नगर निवासी रामनरेश राठौर (55) चूड़ी का कारोबार करते हैं, लेकिन कारोबार के कारण उन पर काफी कर्ज हो गया। इसके चलते कर्जदार आए दिन उन्हें परेशान करते थे। इस बात से परेशान होकर मंगलवार सुबह कारोबारी ने भूड़ा नहर पुल पर आकर नहर में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने कारोबारी को जब नहर में कूदते हुए देखा, तो उनके होश उड़ गए।
कुछ तैराकों ने कारोबारी को किसी तरह नहर से नगला प्रभु के पास से बाहर निकाला और घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां कारोबारी के परिजन भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि कारोबारी का चूड़ी गोदाम बंद हो गया है। इसके कारण उन पर काफी कर्ज हो गया है। कर्ज से परेशान होकर वह नहर में कूद गए थे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि नहर में कूदे कारोबारी का उपचार चल रहा है।