अमेजन इंडिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेजन इंडिया के प्रमुख और क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने बयान में बताया कि वे जिम्मेदारी सुचारू रूप से सौंपने के लिए अमेजन के साथ अक्टूबर तक जुड़े रहेंगे। मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि अमेजन इंडिया के नेतृत्व में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि मनीष की जगह कौन लेगा।
अमेजन इंडिया ने बयान में कही ये बात
अमेजन इंडिया ने बयान में कहा, ‘अमेजन इंडिया के भारत में क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष तिवारी ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। वे अब कंपनी के बाहर अवसर तलाशेंगे। पिछले आठ साल में उनके नेतृत्व ने ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए चीजों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे अमेजन डॉट इन भारत में पसंदीदा ऑनलाइन मार्केटप्लेस बन गया है। भारत और उभरते बाजारों के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ‘अमेजन डॉट इन’ की टीम के साथ जुड़े रहेंगे। गौरतलब है कि मनीष तिवारी ने अमेजन इंडिया ने साल 2016 में अमेजन इंडिया को ज्वाइन किया था।
कंपनी के बयान में आगे कहा गया है कि भारत और अन्य उभरते मार्केट के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल Amazon.in टीम के साथ निकटता से जुड़े रहेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि उसके लिए भारत की मार्केट महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।
कंपनी ने कहा कि अमेजन भारत में पहले ही हासिल किए गए व्यावसायिक परिणामों से उत्साहित है। हम अपने ग्राहकों की ओर से नवाचार करने और जीवन और आजीविका को डिजिटल रूप से बदलने के महत्वपूर्ण अवसरों के बारे में और भी अधिक आशावादी हैं।