नई दिल्ली. पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग सेमीफाइनल में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. विनेश ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल राउंड के लिए जगह पक्की कर ली है. आम से खास हर कोई उनकी इस जीत के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस जीत के बाद माना जा रहा है कि भारत की पहला गोल्ड मेडल अब पक्का हो गया है. विनेश की जीत से एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत भी खुश हैं लेकिन अपनी पोस्ट में उन्होंने तंज कसा है.
विनेश ने मंगलवार को कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में बैक-टू-बैक बाजी मारकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और अब फाइनल जीतकर उनके पास गोल्ड जीतने का मौका है. उन्होंने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से करारी शिकस्त देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस जीत के बाद कंगना ने जो पोस्ट किया है, वो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
क्या बोलीं कंगना
कंगना इस जीक से बेहद खुश हैं, लेकिन उन्होंने विनेश सहित उन पहलवानों के आईना दिखाने की कोशिश की है, जो पिछले साल जंतर मंतर पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कंगना रनौत ने लिखा, ‘भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं. विनेश ने कभी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था, जिनमें ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाने के बाद भी उन्हें यह मौका दिया गया कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें और बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं पा सकें. यहीं तो लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है.
कंगना का पोस्ट.
कुछ कंगना का दे रहे हैं साथ, कुछ कर रहे हैं विरोध
कंगना रनौत की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया है तो काफी लोग नाराज भी हो रहे हैं.
पिछले साल विरोध प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में थीं विनेश फोगाट
आपको बता दें कि 29 साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय रेसलिंग से दूर भी रहीं.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 07:27 IST