लखनऊ। आज मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-जैतीपुर-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण किया एवं जैतीपुर स्टेशन पर पहुंचकर संरक्षा की जानकारी सहित स्टेशन पर प्रगतिशील अनेक प्रकार के रेल कार्यों को परखा। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक उक्त रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग द्वारा संरक्षा को परखते हुए जैतीपुर स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने वहाँ चल रहे नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य का अवलोकन किया तथा कार्य कर रहे रेलकर्मियों से संवाद करते हुए उनके संरक्षा सम्बन्धी ज्ञान को परखा। इसके उपरांत उन्होंने स्टेशन पर लूप लाइन तथा इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक निर्देश एवं सुझाव पारित किये। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन पर पावर केबिन तथा रिले रूम में पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की और स्टेशन की संरक्षा व्यवस्था को परखा। उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों से संवाद करते हुए सभी को अपनी सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रेरित किया तथा संरक्षा के प्रति सदैव जागरूक एवं सतर्क रहते हुए संरक्षा सम्बन्धी समस्त नियमों के आधार पर कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मचारी उपस्थित थे।