12:37 PM, 07-Aug-2024
ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग लगातार कार्यरत
ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग लगातार कार्यरत है। साथ ही बांग्लादेश में राजनयिक और अधिकारी भी काम पर बने हुए हैं। हालांकि इस बीच गैर-जरूरी कर्मचारियों और उनके परिवारजन आज सुबह वापस आ गए हैं। ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग की सभी हेल्पलाइनें काम कर रही हैं। हेल्पलाइन- +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591….।
12:37 PM, 07-Aug-2024
बांग्लादेश के लोगों के साथ…: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘हमें विश्वास है कि बांग्लादेशी लोगों की लचीली भावना और एकता उन्हें एक सामंजस्यपूर्ण भविष्य की ओर ले जाएगी।’
12:17 PM, 07-Aug-2024
बांग्लादेश से उच्चायोग-कॉन्स्युलेट के गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस बुलाया
बांग्लादेश में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच भारत ने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इसे लेकर सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है।
12:16 PM, 07-Aug-2024
अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ मानवाधिकार संगठन ने उठाई आवाज
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश ने अधिकारियों से हिंसा प्रभावित देश में अल्पसंख्यकों और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। मानवाधिकार संगठन ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को छात्र आंदोलन की मूल भावना के खिलाफ करार दिया।
12:11 PM, 07-Aug-2024
‘बांग्लादेश की यह स्थिति कैसे हुई?: चंद्रशेखर आजाद
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘बांग्लादेश की यह स्थिति कैसे हुई? कभी-कभी हुकूमत खुद को मालिक समझ बैठती है और वो जनता का मजाक बनाने वाले कानून बनाती है… जब जनहित के मुद्दों पर सरकार विफल होगी तो इसका खामियाजा जनता को भी भुगतना पड़ेगा… हमें ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह का कोई नुकसान हमारे देश में ना हो… सरकार को विरोध को कुचलने के बजाय चर्चा करके उसे कम करने का प्रयास करना चाहिए।’
11:37 AM, 07-Aug-2024
बांग्लादेश में हालात बहुत तेजी से बिगड़े: चिदंंबरम
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंंबरम ने कहा, ‘बांग्लादेश में हालात बहुत तेजी से बिगड़े हैं। हमारी पहली चिंता बांग्लादेश में रहने वाले हमारे नागरिकों की सुरक्षा और सीमा सुरक्षा है। मुझे उम्मीद है कि बांग्लादेश में सामान्य स्थिति वापस आ जाएगी, लेकिन मुझे डर है कि यह स्थिति तेजी से बिगड़ रही है और अगर बांग्लादेश पाकिस्तान की राह पर चला गया तो यह हमारे लिए सुरक्षा की बड़ी चुनौती होगी।’
11:36 AM, 07-Aug-2024
‘पड़ोसी राज्यों में साजिश, यह महाशक्तियों का हमेशा से प्रयास रहा’
भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘पड़ोसी राज्यों में साजिश, यह महाशक्तियों का हमेशा से प्रयास रहा है। निश्चित रूप में बांग्लादेश में भी तख्तापलट के पीछे किसी न किसी शक्ति का हाथ रहा है। भारत इसे लेकर प्रारंभ से ही चिंतित है। भारत में एक दृढ़ इच्छाशक्ति की सरकार है। भारत का यह भी एक संकल्प और रुख है कि हम वहां के हिंदू समुदाय के अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को रोकें। सरकार इसके प्रयत्न कर रही है। जल्द ही हल निकले, यही सबकी कामना है।’
11:18 AM, 07-Aug-2024
400 से अधिक लोग वापस लाए गए
बांग्लादेश की राजधानी में अस्थिर स्थिति के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने ढाका के लिए विशेष उड़ानें शुरू कीं, जिसमें 400 से अधिक लोगों को लाया गया। एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बुधवार सुबह ढाका से छह शिशुओं सहित 205 लोगों को लेकर नई दिल्ली पहुंची। वहीं, इंडिगो की विशेष उड़ान में ढाका से 200 से अधिक यात्री कोलकाता आए।
10:30 AM, 07-Aug-2024
हमारे नागरिक और विद्यार्थी भी बांग्लादेश में: चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘जल्द से जल्द वहां (बांग्लादेश) स्थिरता हो और शांति बहाल हो क्योंकि अगर वहां पर अस्थिर हालात रहते हैं तो यह पूरे क्षेत्र के लिए हानिकारक है। वहां पर काफी बड़ी संख्या में हमारे नागरिक और विद्यार्थी भी हैं। हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द वापस भारत में लाने और जब तक वो भारत में नहीं लौटते हैं तब तक उनके लिए सुरक्षित माहौल बनाने की ओर ध्यान देगी।’
09:56 AM, 07-Aug-2024
नेपाल ने सीमा और दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई
ढाका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नेपाली सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा और काठमांडू में बांग्लादेश दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है। भारत के माध्यम से बांग्लादेश से अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। काठमांडू में, संभावित विरोध और सभाओं को रोकने के लिए बांग्लादेशी दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।