नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अब एक मशहूर फिल्ममेकर के बचपन की फोटो सामने आई है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा भारत का सबसे पॉपुलर डायरेक्टर बन चुका है. खास बात है कि डायरेक्ट की हर मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस हुई है. क्या आप बता सकते हैं कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा कौन है? अगर आपको नहीं पता, तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं. तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि एसएस राजामौली हैं. यह तस्वीर उनके बचपन की है.
एसएस राजामौली साउथ सिनेमा के टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें प्रभास को पैन इंडिया स्टार बनाने का क्रेडिट दिया जाता है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एसएस राजामौली शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. एसएस राजामौली को ‘मक्खी’, ‘बाहुबली फ्रेंचाइजी’, ‘मगधीरा’ जैसी फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है.
(फोटो साभार: Instagram@indiaforumsglitz)
‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर छापे 1300 करोड़
उनके डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण ने लीड रोल निभाया था. रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में 1389.31 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.