सावन माह (Sawan 2024) या श्रावण की पूर्णिमा 19 अगस्त, सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र, शुभ दिन और महत्वपूर्ण माना जाता है.
सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. यह दिन सावन माह का अंतिम दिन होता है. साल 2024 में यह दिन सोमवार के दिन पड़ रहा है, इस दिन सावन के सोवमार का आखिरी व्रत भी रखा जाएगा.
सावन माह की पूर्णिमा पर स्नान, दान का बहुत अधिक महत्व होता है. इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.
सावन माह की पूर्णिमा के दिन अभिजीत मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 12:04 से 12:55 तक रहेगा, स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 04:32 से 05:20 तक रहेगा.
पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की जाती है. इस दिन भोलेनाथ की भी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, फल, फूल अर्पित करें.
Published at : 08 Aug 2024 11:00 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज