फेसबुक पर डाली ये पोस्ट
– फोटो : फेसबुक
विस्तार
बरेली के आंवला इलाके में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी अमित शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर सुनवाई न होने पर धर्म परिवर्तन की धमकी दी है। अब इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं।
भारतीय बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने फेसबुक पर लिखा है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक लोगों द्वारा षडयंत्र के तहत झूठा मुकदमा अभियोग पंजीकृत कराया गया है। मुझे न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा धर्म परिवर्तन। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे उन्होंने यह टिप्पणी पोस्ट की। कुछ ही देर में इसके स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे। पोस्ट पर भी कई लोगों ने टिप्पणी की।
बरेली में सीरियल किलर गिरफ्तार: सालभर में किए 11 कत्ल…, एक ही तरीके से महिलाओं को बनाया था निशाना
स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद घमासान मचा हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस बारे में जब अमित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। कुछ लोगों ने साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इससे वह बहुत आहत हैं।