दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में गुरुवार को भूमि संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर लात घुसे चले। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां महिला की इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। चिकित्सकों ने मेमो के माध्यम से पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
बतादें कि रजखड ग्राम के रहने वाले हरिदास और मकसूदन, बदन सिंह में एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। उसी जमीन पर आज हरिदास और उनकी पत्नी कौशल्या कार्य कर रहे थे तभी विपक्षी मकसूदन बदन सिंह व उनके लड़के वहां पहुंच गए और विवाद करने लगे विवाद बढ़ते बढ़ते दोनों पक्षों में लात घुसा चलने लगा जिसमें हरिदास की पत्नी कौशल्या उम्र करीब 45 वर्ष बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद परिजन उसे निजी साधन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले आए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला का इलाज प्रारंभ कर दिया वही शाम को कौशल्या का इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में मतम छा गया और सभी दहाड़े मार कर रोने लगे। तभी जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंच अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। घटना की सूचना मृतिका के पति हरिदास के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।
मृतिका के पति हरिदास ने बताया कि राजस्व विभाग व पुलिस की उपस्थित में अन्य कर्मचारियों द्वारा भूमि की पैमाइश के बाद अपने सीमा के अन्दर हम लोग निर्माण कार्य कर रहे थे कि अचानक विपक्षियों के द्वारा चार-पांच की संख्या में आकर हमें और हमारी पत्नी पर धावा बोल दिये और लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान मेरी पत्नी कौशल्या का इलाज के दौरान मौत हो गया।, मुझे और मेरे दो बेटे को भी मारपीट से हल्की-फुल्की चोटे आई है। प्रभारी नरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति हरिदास के द्वारा दिए तहरीर के आधार पर मारपीट व हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कारण का पता चलेगा।