नई दिल्ली. आमिर खान के प्रोडक्शंस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों ही जगह प्यार मिला है. ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही फिल्म की जमकर तारीफ की है. ऐसे में अब, यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए तैयार है, जिसमें प्रोड्यूसर आमिर खान और डायरेक्टर किरण राव शामिल होंगे.
सुप्रीम कोर्ट में लापता लेडीज की स्क्रीनिंग पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, डायरेक्टर किरण राव ने कहा है कि उन्हें बहुत गर्व हो रहा है कि लापता लेडीज को भारत के सुप्रीम कोर्ट में दिखाया जा रहा है. मैं इस दुर्लभ सम्मान के लिए भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की बहुत आभारी हूं.
‘वर्कआउट करते हुए गिर जाती हूं’, हिना खान ने बयां किया कैंसर का दर्द, फैंस बोले- ‘अल्लाह करे आपको…’
उम्मीद से बढ़कर मिल रहा प्यार
शुरू से ही हमें उम्मीद थी कि फूल और जया की कहानी लोगों को पसंद आएंगी. लेकिन दर्शकों से जो प्यार मिला, वह हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है. हमारी फिल्म को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का शुक्रिया! जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है.
सीजेआई ने किया स्वागत
आमिर खान तो स्क्रीनिंग से पहले ही कोर्ट पहुंच गए थे. उनके पहुंचने पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा था कि मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत कर रहे हैं, जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए हैं. निर्देशक किरण राव भी जल्द ही हमारे साथ शामिल होंगी. ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली ये कहानी सभी का दिल जीत रही है.
Tags: Aamir khan, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 20:59 IST