रोडवेज बस में जहर खुरान का शिकार हुआ यात्री झाड़ियां में मिला
– फोटो : संवाद
विस्तार
आनंद विहार दिल्ली से मैनपुरी जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस के चालक-परिचालक की हरकत से 10 अगस्त सुबह मानवता शर्मसार हो गई। बस में सवार अलीगढ़ के छर्रा का निवासी चंद्रकेश जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसे चालक-परिचालक ने बस को रोककर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बेसुध यात्री को एंबुलेंस से भेजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम तक यात्री को होश नहीं आया था। जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई।
नोएडा डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफ- एन 7034 दिल्ली से मैनपुरी जा रही थी। शनिवार तड़के चार बजे लोधा क्षेत्र में आने पर बस परिचालक कमलेश कुमार ने सवारियां उतारने के बाद गिनती की तो एक सवारी अधिक मिली। परिचालक ने बस में सभी यात्रियों के टिकट चेक किए। जिसमें एक सीट पर बैठा यात्री बेहोशी की हालत में मिला। इस पर चालक-परिचालक ने बस को खेरेश्वर चौराहा व रोरावर क्षेत्र के मध्य रोककर उसे बस से नीचे उतार दिया और झाड़ियों में फेंक दिया।
तभी वहां इलाका पुलिस पहुंच गई। चालक सुनील कुमार व परिचालक कमलेश कुमार को पकड़ लिया। पुलिस और रोडवेज स्टॉफ में नोकझोंक हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चालक उसे एंबुलेंस में लेकर अस्पताल पहुंचे। रोरावर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रकेश पुत्र कुमार सहाय गांव नगला बदन, छर्रा अलीगढ़ के रूप में हुई है।
इस मामले में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने कहा है कि बस के चालक-परिचालक को बेहोश यात्री को मानवता के नाते अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था। नीचे उतारकर झाड़ियों में फेंकना गलत है। चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोएडा डिपो के अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।