धंसी मिली सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में महज दो महीने पहले आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 4 से शिवालिक स्कूल मोड़ के बीच 6 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम ने मॉडल रोड का निर्माण कराया। दो दिन की बारिश के बाद शनिवार सुबह एक किमी के हिस्से में 14 जगह से सड़क धंस गई। 20 फीट लंबे और 3 फीट गहरे गड्ढे हो गए। 6 जगह 50 मीटर से लंबे हिस्से धंस गए हैं। नगर निगम ने दोपहर में इन गड्ढों में गिट्टियां भरवाई।
15 वें वित्त आयोग से मिले बजट और मलिन बस्ती सुधार योजना के तहत नगला अजीता और इसके आसपास की सड़कों के निर्माण पर नगर निगम ने जून के अंत में 6 करोड़ रुपये खर्च किए। महज दो महीने पहले बनी सड़क पर 14 जगह गड्ढे हो गए हैं। खोखली सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण शनिवार सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे गिर गए। सेक्टर-4 निवासी अंशू और अविनाश को गड्ढों में गिरने से चोट आई। यह देखकर क्षेत्र के लोगों ने इनमें कटीली झाड़ियां लगा दीं ताकि दोपहिया वाहन सवारों को धंसी हुई सड़क पर गड्ढे नजर आ सकें। सेक्टर-4 हनुमान मंदिर रोड से पुलिस चौकी होते हुए शिवालिक स्कूल मोड़ तक लाल गिट्टियां ही नजर आ रही हैं।