दुद्धी/सोनभद्र। गोडवाना स्टूडेंट यूनियन की नेतृत्व में गाँव से लोग इकठ्ठे होकर जुलूस निकाली और कर्मा, मानर तथा डीजे की धुन पर जमकर थिरके। विश्व आदिवासी दिवस पर गोंड़वाना भवन से सपा विधायक विजय सिंह गोंड की अगुवाई मे आदिवासी दिवस मनाई गई और उपस्थित आदिवासी नाचते -गाते तहसील मुख्यालय परिसर पहुंचे जहाँ महामहिम राष्टपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन न्यायिक एसडीएम अश्वनी कुमार को सौंपा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव रहें। इस दौरान जिला महामंत्री बुद्धिनारायण यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, वेद प्रकश आग्रहरी, प्रभु सिंह एड., जगदीश यादव, निरेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।
वहीं महरानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फ़ौदार सिंह परस्ते के नेतृत्व विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक वेश भूषा के साथ अपनी झलक दिखाते हुए जुलूस निकाली गई जो कस्बा भ्रमण के बाद तहसील तिराहा पहुंचकर न्यायिक उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए नाचते -गाते अपने गंतव्य की रवाना हुए। विश्व आदिवासी दिवस पर दुद्धी कस्बे की सड़कों पर घंटो आदिवासी डीजे की धुन पर थिरकते रहे।