सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में नौबस्ता पुलिस ने एक वसूलीबाज और सपा नेता समेत चार लोगों पर रंंगदारी मांगने व धमकाने का मामला दर्ज किया है। नौबस्ता के बूढ़पुर मछरिया निवासी राहुल सिंह ने बताया कि उनके पिता व परिवार की पुश्तैनी जमीनें हैं। इसमें कुछ प्लाॅट हैं तो कुछ खाली पड़े हैं। राहुल के मुताबिक खुद को सपा नेता बताने वाला सी ब्लॉक यशोदानगर निवासी रईसुल हसन हाशमी उर्फ हाशमी लंगड़ा एस ब्लॉक यशोदानगर निवासी वसूलीबाज ब्रजराज सिंह रजावत, व हरी मस्जिद बर्रा छह निवासी कासिम रजा उर्फ शमीम और अजीम अली व दो तीन अज्ञात लोगों के साथ नौबस्ता क्षेत्र में भय व्याप्त करके वसूली करता हैं।
उनकी पारिवारिक व निजी जमीन पर निर्माण शुरू होने पर पोर्टल, न्यूज पेपर व यूट्यूब पर फर्जी खबरें चलवाकर पूरा गिरोह रंगदारी मांगता है। राहुल का कहना है कि आरोपी हर प्लॉट की कीमत पर 50 फीसदी वसूली की मांग की और वसूली न देने पर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी। इस डर से पहले भी वह कई बार मजबूरी में पैसे दे चुके हैं। वॉइस रिकार्डिंग व रुपये गिनते हुए फोटो बतौर साक्ष्य भी दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि वसूलीबाजों के साथ रंगदारी वसूलने, मांगने, महिला के साथ गलत व्यवहार करने की धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।