नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एक्टिंग से लेकर उनके सिग्नेचर पोज के लोग कायल हैं. जब वह अपनी दोनों बांहों को लेकर फैलाकर पोज देते हैं, तो लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में खुलासा किया कि उनके सिग्नेचर पोज की शुरुआत कैसे हुई. उन्होंने फेस्टिवल के मंच पर पूरा किस्सा सुनाया.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा कि उनके सिग्नेचर पोज का अविष्कार कैसे हुआ. इसके जवाब में सुपरस्टार ने बताया कि 90s में हर एक्टर से उम्मीद की जाती थी कि उन्हें डिप (एक डांस स्टेप) करना आना चाहिए. इसके साथ ही शाहरुख खान ने बताया कि उनका सिग्नेचर पोज कैसे अस्तित्व में आया.
शाहरुख खान ने सुनाया मजेदार किस्सा
किंग खान ने खुलासा किया कि सरोज खान ने उनके एक गाने की कोरियोग्राफी की थी. उन्हें (डिप) डांस स्टेप सिखाया था, जो वह ठीक से नहीं कर पा रहे थे. शाहरुख खान ने बताया, ‘मैं डांस स्टेप नहीं कर पा रहा था और मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. पूरी रात मैंने डांस स्टेप की प्रैक्टिस की. सुबह मैं (सेट पर) पहुंचा और मुझे याद है कि कोरियोग्राफर सरोज जी थीं. मैंने कहा- मैम रेडी? उन्होंने कहा- हां, तो आप स्टेप नहीं कर पा रहे हैं, तो आप खड़े होकर अपनी बाहों को फैलाइये. मैंने कहा-लेकिन मैम, मैं यह कर सकता हूं. उन्होंने बोला कि नहीं, नहीं, हमें इसकी जरूरत नहीं है. यह आप पर अच्छा नहीं लग रहा है. इसके बाद मैंने अपनी बांहों को फैला दिया.’
KING KHAN shares story behind the iconic SRK pose! Learn how Shah Rukh Khan’s signature move became a symbol of his charisma and success ❤️
SRK IN LOCARNO@iamsrk @FilmFestLocarno#ShahRukhKhan #PardoAllaCarriera #LocarnoFilmFestival #King pic.twitter.com/xhkFEq7gLe
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 11, 2024