रोते – बिलखते परिजन व मृत बच्चे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई ग्राम पंचायत के अकड़ी पुरवा में रविवार देर रात पांच वर्षीय मासूम की बावली में डूबने से मौत हो गई। घर के बाहर खेलते समय वह बावली में डूब गया। सुबह उसका शव मिला तो घटना की जानकारी हुई। करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
यह है पूरा मामला
गांव निवासी ओमप्रकाश का पांच वर्षीय पुत्र गोलू घर से लगभग 400 मीटर दूर स्थित बावली के आसपास खेलते हुए चला गया। वहां पैर फिसलने से वह पानी में चला गया। परिजनों ने जब उसे घर में नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। बच्चे के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की, लेकिन मासूम का पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह जब परिजन बावली के आसपास जाकर देखा तो बालक का शव उतराया हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि बालक घर से खेलते हुए चला गया होगा। शाम को खोजबीन की गई। सुबह गोताखोर को बुलाने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन बालक का शव उतराया मिला। उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।