अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, शोध और इंजीनियरिंग विभाग की रैंकिंग में गिरावट आई है। वहीं, यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एएमयू को आठवीं रैंक मिली है, जबकि डेंटल, लॉ और मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वर्ष 2023 में यूनिवर्सिटी 9वें स्थान पर थी। वर्ष 2024 में एक पायदान की उछाल लगाकर आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि वर्ष 2022 में यूनिवर्सिटी की 11वीं रैंक थी।
मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, शोध और इंजीनियरिंग विभाग की रैंकिंग में गिरावट से यूनिवर्सिटी प्रशासन चिंतित है। मैनेजमेंट से यूनिवर्सिटी को खासी मायूसी हाथ लगी है, जिसमें पिछली बार से 15 रैंक की गिरावट आई है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग कमेटी एएमयू के अध्यक्ष प्रो. एम सालिम बेग ने बताया कि एएमयू ने एनआईआरएफ-2023 में अपनी समग्र रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। पिछली बार यूनिवर्सिटी की नौवीं रैंक थी। इस बार आठवें स्थान पर है। जिन पाठ्यक्रमों में रैंकिंग कम हुई, उनमें बेहतर करने की कोशिश होगी।
ये है रैंकिंग
विभाग 2024 में 2023 में
मैनेजमेंट 70 55
इंजीनियरिंग 33 32
आर्किटेक्चर 14 9
डेंटल 18 31
लॉ 12 14
मेडिकल 27 28
शोध 25 23