फोन के साथ 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, USB 3.2 Type-C पोर्ट के अलावा 4650mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W तक की वायर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट दोनों है। फोन को IPX8 की रेटिंग मिली है।
Google Pixel 9 Pro Fold
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Google Pixel 9 Pro Fold भारत में लॉन्च हो गया है। Pixel 9 Pro Fold की लॉन्चिंग मेड बाय गूगल इवेंट में ग्लोबली हुई है और साथ ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर दिया गया है। यह कंपनी का दूसरा फोल्ड स्मार्टफोन है लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला पहला पिक्सल फोल्ड फोन है। गूगल ने इस बार Pixel 9 series के तहत चार नए फोन पेश किए हैं। Pixel 9 Pro Fold के साथ 8 इंच की मेन डिस्प्ले है।