अमर उजाला के ‘मां तुझे प्रणाम’ कार्यक्रम के तहत वीरांगना सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।
छात्रों ने दी प्रस्तुति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने माहौल में बिखरे देशभक्ति के रंग और चटख कर दिए। हाथों में तिरंगा लिए, जोश और जुनून के साथ छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर एक के बाद एक प्रभावी प्रस्तुति दी। मौजूद लोगों ने भारत माता और शहीदों के जयकारे लगाकर जोश बढ़ाया।
डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में आयोजित समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने अपने बैंड के साथ मां से माटी, मां से माता… देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी। वंदे मातरम् के बाद अनेकता में एकता थीम पर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने वीरांगनाओं को नमन करते हुए प्रस्तुति को समाप्त किया।