‘खेल खेल में’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
खेल खेल में
कलाकार
अक्षय कुमार
,
वाणी कपूर
,
एमी विर्क
,
तापसी पन्नू
,
आदित्य सील
,
प्रज्ञा जायसवाल
और
फरदीन खान
लेखक
मुदस्सर अजीज
और
सारा बोदिनार
निर्देशक
मुदस्सर अजीज
निर्माता
भूषण कुमार
,
कृष्ण कुमार
,
विपुल डी शाह
,
अश्विन वरदे
,
राजेश बहल
,
शशिकांत सिन्हा
और
फिरूजी खान
रिलीज
15 अगस्त 2024
कुल जमा आठ साल हुए हैं इटली की फिल्म ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ को रिलीज हुए और अकेले भारत में अब तक इस फिल्म का चार बार रीमेक हो चुका है। कन्नड में ये फिल्म साल 2018 में ur ‘लाउडस्पीकर’ नाम से बनी और हिट रही। इसके बाद मलयालम में दो बार बनी। एक बार अनाधिकारिक रीमेक और दूसरी बार आधिकारिक रीमेक के तौर पर ‘ट्वेल्थ मैन’ और ‘1001 नुनाकल’ के नाम से। और, अब बारी है इसके आधिकारिक हिंदी रीमेक यानी फिल्म ‘खेल खेल में’ की। फिल्म ‘खेल खेल में’ ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब हर घर में मोबाइल के चक्कर में सिर फूट रहे हैं, मोबाइल न खेलने देने पर बच्चे रूठ जा रहे हैं। लेकिन, यहां मामला मियां-बीवी के मोबाइल फोन्स का है। क्या दोनों अपने-अपने फोन एक दूसरे को दिखा सकते हैं? तमिल फिल्म ‘लव हॉस्टल’ में अपनी बेटी की शादी करने से पहले उसका पिता होने वाले दामाद और बेटी के मोबाइल फोन की अदला बदली करा देता है, यहां मामला सब कुछ साफ साफ और आंखों के सामने होना है। अब खेल खेल में ही सही पर सारे रिश्ते कसौटी पर हैं, और जज भी सारे ही हैं।