महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने अमन सहरावत की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए की प्रशंसा
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने आज अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उत्तर रेलवे मुख्यालय में आयोजित एक भेंट में, महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने श्री अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के लिए सराहना की। इस अवसर पर, उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुजीत कुमार मिश्रा ने श्री अमन सहरावत को उनकी ओलंपिक पदक जीत के लिए पदोन्नत किया और उन्हें विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी)/स्पोर्ट्स के रूप में नियुक्त किया।
भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान श्री अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को बहुत गौरव दिलाया। उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही है।
इस अवसर पर श्री विजय प्रताप, प्रमुख मुख्य अभियंता उत्तर रेलवे महोदय व प्रेसिडेंट एनआरएसए तथा श्री कौस्तुभ मणि, जनरल सेक्रेटरी एनआरएसए द्वारा भी श्री अमन सहरावत को शुभकामनाएँ व बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री अभिषेक केसरवानी जॉइंट सेक्रेटरी एनआरएसए, श्री आशीष सैनी ट्रेज़रर एनआरएसए, श्रीमति साक्षी मलिक ,श्री जयदेव बिष्ट,श्री अनिल मान ओएसडी/स्पोर्ट्स द्वारा भी श्री अमन सहरावत को ओलंपिक में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा व बधाई दी।