महावीर प्रसाद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। पेरिस ओलंपिक में अपने पहले ही मैच में जापान की युई सुसाकी को हराने वाली विनेश तीन जीत के साथ महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहले भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उन्हें स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया क्योंकि सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था। इस पहलवान ने पिछले बुधवार को खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील की और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए। इसको लेकर खेल पंचाट फैसला सुना दिया है। खेल पंचाट ने विनेश की अपील को खारिज कर दिया है और अब इस पहलवान को कोई पदक नहीं मिलेगा। इससे पहले इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि खेल पंचाट द्वारा लिए जा रहे समय के पीछ कहीं पदक तो नहीं है, लेकिन इसका खंडन हो चुका है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के नियमों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के नियमों को लेकर भी खूब चर्चा हुई। इस पूरे विषय पर भारत के पूर्व कुश्ती कोच महावीर प्रसाद ने अमर उजाला से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों की तैयारियों में कमी रही नहीं तो कुश्ती में चार-पांच पदक और आ सकते थे। पढ़ें महावीर प्रसाद की अमर उजाला से बातचीत के कुछ अंश…