हाल ही में खबर आई कि फिल्म ‘द लायन किंग’ के प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ में शाहरुख खान एक बार फिर मुफासा की आवाज देने वाले हैं। उनके बेटे आर्यन खान सिंबा की आवाज बनेंगे। इस बार छोटे उस्ताद अबराम खान की आवाज का जादू भी डिज्नी की इस फिल्म को दिलचस्प बनाएगा और वे युवा मुफासा को आवाज देंगे। शक्ल-सूरत का अपना आकर्षण है तो आवाज का आकर्षण भी कम नहीं। तभी तो विदेशी एनिमेटिड फिल्मों के भारतीय संस्करणों में बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी आवाज देकर इन्हें खास बनाया है। ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ से पहले भी डिज्नी की फिल्मों में बॉलीवुड सितारों की आवाज सुनाई दी है। आइए जानते हैं…
‘लायन किंग’
वर्ष 2019 में आई इस एनिमेटिड फिल्म में भी शाहरुख खान की आवाज सुनाई दी थी और साथ ही उनके बड़े बेटे आर्यन ने भी अपनी आवाज से फिल्म को रोचक बनाया। शाहरुख खान ने मुफासा की आवाज बनकर फिल्म में चार चांद लगाए थे तो आर्यन सिंबा की आवाज बने थे। आशीष विद्यार्थी ने स्कार को आवाज दी थी, जो फिल्म का विलेन है। संजय मिश्रा ने फिल्म के किरदार पुंबा को अपनी आवाज दी। एक्टर असरानी ने जाजू की आवाज को सजाया और श्रेयस तलपड़े टिमोन की आवाज बनकर छाए।
‘जंगल बुक’
इसी तरह वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘जंगल बुक’ में प्रियंका चोपड़ा की आवाज सुनाई दी थी। उन्होंने थोड़ी देर के लिए किरदार ‘का’ को आवाज दी थी। जॉन फेवरोऊ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। उन्होंने बालू किरदार का वॉइस ओवर किया था। इसके अलावा इस फिल्म में नाना पाटेकर, शेफाली शाह, ओम पुरी ने भी अलग-अलग किरदारों के वॉइस ओवर से फिल्म को दिलचस्प बनाया।
‘मलेफिसेंट’
एंजेलिना जोली स्टारर मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में शामिल है। ओरिजिनल फिल्म को एंजेलिना जोली ने आवाज दी थी। वहीं, हिंदी वर्जन की आवाज ऐश्वर्या राय बनीं। डिज्नी की इस फिल्म को ऐश्वर्या ने अपनी आवाज से और दिलचस्प बना दिया।
‘इनक्रिडिबल्स 2’
डिज्नी की इस फिल्म में काजोल का वॉइस ओवर है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में काजोल ने इलास्टीगर्ल को अपनी आवाज दी और उनकी खूब तारीफ हुई। काजोल ने इस किरादर के साथ हॉलीवुड में पहली दफा किसी किरदार का वॉइस ओवर किया और वह इस कसौटी पर खरी उतरीं। उन्होंने अपनी आवाज से इलास्टीगर्ल के किरदार को भारतीय दर्शकों से जोड़ने में खूब मदद की।
अगली फोटो गैलरी देखें