नई दिल्ली. भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो मेडल जीते. किसी भी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वह भारत की पहली एथलीट हैं. इससे पहले ऐसा कारनामा ओलंपिक इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था. पेरिस में जलवा दिखाने के बाद भारत लौटी मनु का जोरदार स्वागत हुआ और अब वो अलग अलग कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं जहां उनको इस खास उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जा रहा है. मनु भाकर का रेडियो जॉकी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने दो कांस्य पदक अपने नाम किया. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उन्होंने सिंगल्स में ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पेरिस में पहला मेडल दिलाया. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भी कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते जिसमें से दो मनु भाकर के नाम रहे.
मनु भाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेड एफएम के रेडियो जॉकी पूरब के साथ उनका वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वो मजाक में मनु से कहते सुनाई दे रहे हैं. ऐसे रंगबाजी दिखा रही है जैसे ओलंपिक में एक नहीं दो-दो मेडल जीतकर आई है.