लखनऊ की शान और मंडल की पहचान लखनऊ मेल (12229/30) नई दिल्ली को हुई रवाना
लखनऊ। 15 अगस्त 24 को स्वतंत्रता दिवस के महापर्व के सुअवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन गर्व से दमक कर स्वर्णिम पलों का साक्षी बना। क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आज के पावन दिन लखनऊ की शान, मंडल की पहचान और नगरवासियों की प्रिय ट्रेन लखनऊ मेल (12229/30) एक बार फिर उत्तर रेलवे, लखनऊ के चारबाग स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। वास्तविक रूप से उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल एवं लखनऊ मेल का आपस में एक अटूट रिश्ता रहा है साथ ही इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों का भी इस गाड़ी एवं उत्तर रेलवे चारबाग़ स्टेशन से एक भावनात्मक लगाव रहा है। दिनांक 14.11.2018 को इस गाड़ी का संचालन अंतिम बार उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा किया गया। उसके उपरांत आज 15.08.24 से इस गाड़ी को पुनः उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल द्वारा नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। रेल यात्रियों द्वारा अति उत्साह के साथ रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुक्त कंठ से सराहना की गई। गाड़ी प्रस्थान के इस सुअवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक, सुश्री नीलिमा सिंह सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा इस गाड़ी से यात्रा कर रहे यात्रीगण उपस्थित रहे।